लंदन में हेलीकॉप्टर क्रैश, दो लोगों की मौत

लंदन में हेलीकॉप्टर क्रैश, दो लोगों की मौत

लंदन में हेलीकॉप्टर क्रैश, दो लोगों की मौतलंदन : मध्य लंदन में यूरोप की सबसे उंची रिहायशी इमारतों में से एक के शिखर पर एक क्रेन से टकरा जाने से आज एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर आ गिरा जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हुए। कहा जा रहा है कि हेलीकाप्टर में एक पायलट मौजूद था लेकिन इसमें कोई यात्री सवार नहीं था। हेलीकाप्टर राजधानी में बड़े व्यावसायिक हब वाक्सहाल स्टेशन से केवल 20 गज दूर हादसे का शिकार हुआ।

एक चश्मदीद ने कहा कि हेलीकाप्टर टेम्स नदी के पास फिलहाल निर्माणाधीन ब्रिटेन के सबसे उंची इमारत ‘सेंट जार्ज वार्फ टावर’ से टकराकर जमीन पर जा गिरा। पायलट के बारे में अभी केाई जानकारी नहीं मिली है।

महानगर पुलिस के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘दो लोगां की मौत हुई है और 11 को अस्पताल ले जाया गया है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।’’ कम से कम दो कार भी इस हादसे की चपेट में आई हैं। दमकलकर्मियां द्वारा एक जलती कार से एक वाहन सवार को बचाये जाने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है। माना जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर अगस्ता 109 माडल का था।

आठ दमकल वाहन, चार दमकल विभाग की इकाई और करीब 60 दमकलकर्मी के अलावा पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे हैं। सड़क पर जलता हुआ मलबा आकर गिरा लेकिन दमकलकर्मियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें वांड्सवर्थ रोड पर हादसे के बारे में आज सुबह (स्थानीय समयानुसार) करीब आठ बजे जानकारी मिली। बयान में कहा गया कि शुरूआती स्तर पर ऐसा लगता है कि एक हेलीकाप्टर की एक इमारत के शिखर पर मौजूद क्रेन से टक्कर हो गई। महानगर अधिकारी, एंबुलेंस सेवा ओर लंदन दमकल विभाग मौके पर हैं।

दुर्घटना के बाद टेम्स नदी के करीब के इलाके से काला घना धुंआ उठता देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्काई न्यूज को इसे ‘आग का बड़ा गोला’ बताया। हादसे के तुरंत बाद हवाई दुर्घटना जांच शाखा (एएआईबी) ने अपनी जांच शुरू कर दी है। महानगर पुलिस ने कहा है कि यह हेलीकाप्टर उनके बेड़े का नहीं है।

लंदन मेयर बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा कि यह निश्चित रूप से बड़ा हादसा है जिसमें बड़ी संख्या में आपातसेवाओं से जुड़े कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेयर की संवेदनाएं घटना के हताहतों के परिवारों के साथ हैं। मेयर ने महानगर पुलिस आयुक्त बरनार्ड होगन होव और यातायात आयुक्त पीटर हेंडी से बात की है। चश्मदीदों ने आग लगते और लोगों को चीखते हुए देखा। दुर्घटना की जांच शुरू की गई है और पहला ध्यान शहर के उपर हेलीकाप्टर के उडने से संबंधित कड़े नियमों को लेकर होगा। एएआईबी इस बात की जांच करेगी कि सभी प्रक्रियाओं और मार्गों का पालन किया गया या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 14:34

comments powered by Disqus