लंदन विवि ने भारत में बंद किए दोनों दफ्तर

लंदन विवि ने भारत में बंद किए दोनों दफ्तर

लंदन : विदेशी छात्रों को दाखिला देने संबंधी लाइसेंस रद्द किए जाने के बाद लंदन मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी (एलएमयू) ने भारत में दिल्ली और चेन्नई स्थित अपने दोनों कार्यालयों को बंद कर दिया है।

ब्रिटेन की सरकारी संस्था ‘यूके बॉर्डर एजेंसी’ (यूकेबीके) ने ‘गंभीर और व्यवस्थागत नाकामियों’ के कारण एलएमयू के उस लाइसेंस को रद्द कर दिया है जिसके अंतर्गत वह यूरोपीय संघ के बाहर के देशों के छात्रों को दाखिला देता था। यूकेबीके के इस फैसले के बाद यहां पढ़ाई करने वाले सैकड़ों विदेशी छात्रों के भविष्य को लेकर संकट खड़ा हो गया है। इनमें 350 से अधिक भारतीय छात्र भी हैं।

विश्वविद्यालय के एक प्रतिनिधि ने आज पीटीआई के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि कर दी कि भारत के दोनों कार्यालयों को बंद किया जा चुका है। दो दिन पहले तक एलएमयू ने दिल्ली और चेन्नई के अपने कार्यालयों का पता एवं फोन नंबर वेबसाइट पर दे रखा था, परंतु अब इसे हटा दिया गया है।

ब्रिटेन में विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि संगठन ‘यूनवर्सिटीज यूके’ ने दूसरे संस्थाओं के विदेशी छात्रों को भरोसा दिलाया है कि एलएमयू का लाइसेंस रद्द होने से उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 20:58

comments powered by Disqus