Last Updated: Friday, February 10, 2012, 14:53
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के मेमोगेट मामले में प्रमुख गवाह अमेरिकी मूल के पाकिस्तानी कारोबारी मंसूर एजाज अब लंदन से वीडियो लिंक के जरिए अपना बयान दर्ज कराएंगे। इससे पहले बार-बार पाकिस्तान में पहुंचने में एजाज नाकाम रहे थे, जिसकी वजह उनकी ओर से सुरक्षा चिंता बताई गई थी।
मेमोगेट मामले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने 22 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है। उस दिन एजाज का बयान लिया जाएगा जो लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग से बयान दर्ज कराएंगे। इस मामले में नया घटनाक्रम उस वक्त आया है, जब इससे एक दिन पहले ही एजाज पाकिस्तानी उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त न्यायिक आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। इससे पहले भी दो मौकों पर वह आयोग के सामने पेश होने के लिए पाकिस्तान नहीं आए थे।
आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उच्चायोग में बयान रिकॉर्ड कराने के सारे इंतजाम करना सरकार की जिम्मेदारी होगी। एजाज का बयान 22 फरवरी को दिन में दो बजे दर्ज किया जाएगा। इसके लिए पूरा इंतजाम 20 फरवरी तक किया जाना है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 10, 2012, 20:23