Last Updated: Friday, January 20, 2012, 15:55
कुपांग (इंडोनेशिया) : पूर्वी इंडोनेशिया में एक मगरमच्छ ने 10 साल की एक लड़की को उस वक्त निगल गया जब वह अपने पिता के साथ एक नदी में तैर रही थी। उसी जगह पर दो माह के भीतर हुआ यह दूसरा हादसा है।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि वाइलोलांग नदी में बालिका तैर रही थी कि अचानक मगरमच्छ आया और उसे नदी के अंदर ले गया। हमले की जगह से करीब 200 मीटर की दूरी पर बाद में केवल बालिका के कपडे़ मिले। उसके परिजन अभी भी शव की तलाश में हैं। पिछले साल दिसम्बर के पहले सप्ताह में एक 12 वर्षीय बालक के साथ भी ऐसी ही दर्दनाक घटना घटी थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 21:25