Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 18:05
वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन का कहना है कि पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पर नियंत्रण के लिए अमेरिका और भारत मिलकर काम कर रहे हैं।
सीनेट की प्रभावशाली सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष पेश हुए अमेरिकी सैन्य अधिकारी एडमिरल रॉबर्ट विलार्ड ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और सैन्य सहयोग में ठोस प्रगति हो रही है।
विलार्ड अमेरिकी प्रशांत कमान के कमांडर हैं। उन्होंने कहा, अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े हितों को ध्यान में रखकर जारी रखना अमेरिकी रक्षा विभाग की प्राथमिकता है। इस अधिकारी ने कहा कि अमेरिका और भारत लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों पर नियंत्रण करने और आतंकवाद विरोधी क्षमता को बढ़ाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने लश्कर को एक खतरनाक संगठन करार देते हुए कहा कि वह अमेरिका को निशाना बनाने की महत्वाकांक्षा पाले हुए है। लश्कर को मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार माना जाता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 23:35