लादेन का परिवार अभी नहीं छोड़ेगा पाक - Zee News हिंदी

लादेन का परिवार अभी नहीं छोड़ेगा पाक



इस्लामाबाद : ओसामा बिन लादेन के परिवार वालों का पाकिस्तान से सउदी भेजने में देरी हो रही है क्योंकि उनका पासपोर्ट तैयार नहीं है।

 

ओसामा के परिवार के 12 सदस्यों को बीती रात पाकिस्तान से रवाना होना था, लेकिन यह नहीं हो पाया। इन सदस्यों में ओसामा की तीन बीवियां और नौ अन्य हैं।

 

बीते साल मई में अमेरिका की कार्रवाई में ऐबटाबाद में मारा गया था। ओसामा के परिजनों के वकील मुहम्मद आमिर ने बताया कि उनका पासपोर्ट मिलने वाला था।

 

सउदी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें अब भी पाकिस्तान की ओर से विवरण दिए जाने का इंतजार है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 23:50

comments powered by Disqus