लादेन के ठिकाने को सरकारी संपत्ति घोषित करेगा पाक

लादेन के ठिकाने को सरकारी संपत्ति घोषित करेगा पाक

लादेन के ठिकाने को सरकारी संपत्ति घोषित करेगा पाक इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सरकार ऐबटाबाद के उस ठिकाने को सरकारी संपत्ति घोषित करने के लिए कदम उठा रही है, जहां अमेरिकी कमांडों ने आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। ओसामा मारे जाने से पहले इस ठिकाने पर कई साल तक रहा।

उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने एबटाबाद में भूमि को लेकर आपत्तियों के संबंध में अखबार में नोटिस प्रकाशित किया है, जिससे कि इसे सरकारी संपत्ति घोषित किया जा सके।

नोटिस में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को अगर आपत्ति हो तो उसे 15 दिनों के भीतर जिला राजस्व अधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

लादेन पाकिस्तान सैन्य अकादमी के समीप स्थित अपने घर में अमेरिकी नौसेना सील के अभियान में पिछले साल मई में मारा गया था।

अगर प्रशासन को किसी प्रकार की आपत्ति नहीं मिलती है तो ऐबटाबाद में जमीन को सरकारी संपत्ति घोषित कर दिया जाएगा। भूमि रिकार्डस के मुताबिक यह जमीन उत्तर पश्चिमी शहर चरसाड्डा निवासी मोहम्मद अरशद के नाम पर है, जो लादेन के साथ ही मारा गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 21, 2012, 15:15

comments powered by Disqus