लादेन के परिवार को वापस भेजेगा पाक - Zee News हिंदी

लादेन के परिवार को वापस भेजेगा पाक

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक अमेरिकी सैन्य छापे में मारे जाने वाले अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की दो विधवाओं और कई बच्चों को जल्द ही सउदी अरब भेज दिया जाएगा।

 

अरबी अखबार अल हयात के मुताबिक, मई में बिन लादेन के परिसर में हुए अमेरिकी हमले की जांच पाकिस्तानियों द्वारा जांच पूरी हो जाने पर महिलाओं और बच्चों को उनके देश भेजने का फैसला लिया गया। अखबार ने अपनी खबर में बताया कि बिन लादेन के परिवार को अगले दो दिनों में विशेष विमान से पाकिस्तान छोड़ देने की संभावना है। पाकिस्तानी अधिकारी उनकी यात्रा को गोपनीय रखे हैं।

 

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने अल हयात को बताया कि महिलाओं और बच्चों को वापस भेजने के पाकिस्तान के आग्रह पर सउदी अरब तैयार हो गया। बिना कोई ब्यौरा दिए अखबार ने कहा कि उनकी वापसी पाकिस्तानी जांच के जारी रहने के कारण अटकी हुई थी।
पाकिस्तान में सउदी राजदूत अब्दुल अजीज इब्राहिम अल घदीर ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई आधिकारिक निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। जारी सउदी राजदूत ने कहा कि उन्होंने केवल मीडिया की उन रिपोटरें को देखा है जिनमें बिन लादेन के बड़े भाई बाकर बिन लादेन ने इस मामले को सउदी नरेश अब्दुल्ला की जानकारी में लाने की बात है। बाकर ने कथित तौर पर नरेश को बिन लादेन की दो विधवाओं और उनके बच्चों को स्वदेश भेजे जाने के लिए आवदेन दिया है।

 

बाकर ने उन्हें फिर से सउदी नागरिकता दिए जाने का आग्रह किया है । 1994 में बिन लादेन के स्वदेश लौटने से इंकार कर देने के बाद उनकी नागरिकता छिन ली गई थी। बिन लादेन के परिवार के एक करीबी सूत्र ने अखबार अल हयात को बताया कि राजा अब्दुल्ला बाकर के आग्रह पर सहमत हो गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 17:58

comments powered by Disqus