Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 17:02

वाशिंगटन : ओसामा बिन लादेन को उसके पाकिस्तान स्थित सुरक्षित घर में मार गिराने वाले नेवी सील के सदस्य ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उस क्षण को बयान किया जब उसने दुनिया के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी को मार गिराया था।
अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर ‘एस्क्वायर’ पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में नेवी सील के सदस्य ने कहा कि 54 वर्षीय ओसामा के बारे में जितना उसने सोच रखा था उससे वह अधिक लंबा दिखा।
गौरतलब है कि नेवी सील की कार्रवाई में लादेन अपने ऐबटाबाद स्थित मकान में मारा गया था।
उसने बताया कि पहचान से लेकर अलकायदा प्रमुख को मार गिराने की समूची प्रक्रिया महज 15 सेकेंड में पूरी कर ली गई। नेवी सील के सदस्य ने कहा, ‘बिन लादेन वहां खड़ा था। उसका हाथ एक महिला के कंधे पर था। वह उसे आगे धकेल रहा था, मेरी तरफ नहीं बल्कि गलियारे से आ रहे शोर की दिशा में। यह उसकी सबसे छोटी पत्नी अमल थी।’
सील ने कहा कि सील के जवानों के पास रात्रिदर्शी थे लेकिन बिन लादेन और अन्य निवासियों के लिए बिल्कुल अंधेरा था। वह सुन सकता था लेकिन देख नहीं सकता था।
नेवी सील ने पत्रिका से कहा, ‘वह (ओसामा) भ्रमित दिखा। मेरे अनुमान से अधिक लंबा दिखा। मैं आपको 100 फीसदी नहीं कह सकता लेकिन वह खड़ा था और चहलकदमी कर रहा था। वह उसे अपने सामने रखे हुए था। हो सकता है कवच के तौर पर, मैं नहीं जानता।’
उस रात की घटना का ब्योरा देते हुए उसने बताया, ‘मेरे लिए निश्चित तौर पर यह उसका फोटो था। यहां तक कि जहां हमें प्रशिक्षण दिया जाता है उन घरों में भी ऐसे लक्ष्य होते हैं जिनके मुख होते हैं। उसे देखकर मैंने गोली चलाई और वह ढेर हो गया।’ उसने कहा, ‘उसके सिर का हजामत लगभग बना हुआ था। यह क्रयू कट जैसा था। मुझे वह सब याद है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 16:04