Last Updated: Saturday, April 28, 2012, 13:28
जेद्दा : सउदी अरब ने बीते साल मारे गए ओसामा बिन लादेन की तीन विधवाओं और बच्चों को मानवीय आधार पर अपने देश में प्रवेश की इजाजत दी है। सउदी अरब के एक आला अधिकारी के हवाले से लंदन स्थित अखबार अशर्क अल-अवसात ने लिखा है कि साम्राज्य ने बिन लादेन की पत्नियों को मानवीय आधार पर देश में प्रवेश देने की इजाजत दी।
अखबार ने कहा कि अधिकारी इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि लादेन की बीवियां और उसके बच्चे अल कायदा के चरमपंथी अभियानों में शामिल नहीं थे। यमन के गैर-सरकारी संगठन ‘हूद’ के प्रमुख मोहम्मद नाजी अलाव ने बताया कि सउदी मूल की दो जबकि यमन मूल की लादेन की एक विधवा पाकिस्तान से निकाले जाने के बाद शुक्रवार को अपने 10 बच्चों के साथ यहां पहुंची।
सउदी अरब इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है और अब तक उनके यहां पहुंचने की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, पाकिस्तान में यमन के राजदूत आब्दो अब्दुलरहमान ने अखबार को बताया कि बिन लादेन का परिवार शुक्रवार सुबह सउदी अरब पहुंचा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 28, 2012, 18:58