लाहौर की रैली में क्रेन से गिरे इमरान, सिर में लगी चोट| Imran Khan

लाहौर की रैली में क्रेन से गिरे इमरान, सिर में लगी चोट

लाहौर की रैली में क्रेन से गिरे इमरान, सिर में लगी चोटलाहौर : पाकिस्तान के पूर्वी भाग में मंगलवार को एक चुनावी सभा में क्रिकेटर-नेता इमरान खान क्रेन की मदद से मंच पर चढ़ने के दौरान उस पर से गिर पड़े। खान के सिर में चोट आयी है ।

60 वर्षीय खान और उनके कई अंगरक्षकों ने क्रेन के ऊपर उठने पर अपना संतुलन खो दिया और कई फुट की उंचाई से गिर पड़े।

टीवी के फुटेज में स्तब्ध इमरान खान को उनके कई समर्थक उठाकर वाहन के पास ले जा रहे हैं और उनके सिर पर लगी चोट से खून बह रहा है ।

समर्थकों ने खान को वाहन में बिठाया और उन्हें शौकत खानम अस्पताल ले गए।

अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है ।

चुनावी सभा में मौजूद पूर्व क्रिकेटर अब्दुल कादिर ने कहा कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार खान के सिर के अगले और पिछले हिस्सों में चोट आयी है ।

उन्होंने बताया कि किसी ने क्रेन पर नीचे से चढ़ने की कोशिश की और इसी क्रम में उसपर सवार लोगों ने अपना संतुलन खो दिया।

खान के दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने मंच से घोषणा की कि पार्टी प्रमुख अपनी चोटों की मरहम पट्टी के बाद सभा को संबोधित करने वापस आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 19:56

comments powered by Disqus