Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 17:50
वाशिंगटन : श्रीलंका सरकार का मानना है कि वर्ष 2009 में परास्त किए जाने के बाद भी लिट्टे के समर्थक और बचे खुचे लोग कई देशों में संगठन के लिए धन जुटा रहे हैं । अमेरिकी विदेश विभाग की आतंकवाद संबंधी एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है ।
विदेश विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि लिट्टे ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने के मकसद से कई गैर सरकारी संगठनों का इस्तेमाल किया था जिनमें तमिल पुनर्वास संगठन भी शामिल है ।
रिपोर्ट कहती है, श्रीलंका सरकार सक्रियता से लिट्टे से जुड़े वित्तीय सूत्रों की खोज में जुटी है और गैर सरकारी संगठनों की गतिविधियों को लेकर संदिग्ध बनी हुई है । सरकार को आशंका है कि इन संगठनों का इस्तेमाल लिट्टे के समर्थकों या बचे खुचे लोगों द्वारा किया जा सकता है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 17:50