लीबिया: नई सरकार ने संभाला कार्यभार - Zee News हिंदी

लीबिया: नई सरकार ने संभाला कार्यभार

त्रिपोली : लीबिया की नई संक्रमणकारी सरकार ने संघर्ष से तबाह हुए देश को एकजुट बनाए रखने और नए संविधान तथा सात माह में आम चुनावों के लिए रास्ता तैयार करने की गुरुवार को शपथ ली।

मंत्रियों ने ‘17 फरवरी की क्रांति के उद्देश्यों’ के प्रति वफादार बने रहने और ‘लीबिया की स्वतंत्रता, उसकी सुरक्षा और क्षेत्र की एकता की रक्षा’ की शपथ ली। प्रधानमंत्री अब्दल रहीम अल कीब ने समारोह में संवाददाताओं से कहा कि नए रक्षा और तेल मंत्रियों सहित कई मंत्री इसमें अनुपस्थित थे और वे बाद में शपथ लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 25, 2011, 08:59

comments powered by Disqus