Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 05:15
त्रिपोली : लीबिया के अंतरिम शासकों ने शिक्षाविद् अब्दुल रहीम अल कीब को अंतरिम सरकार का प्रमुख निर्वाचित किया गया। इस बीच, नाटो द्वारा अपना हवाई अभियान रोके जाने की संभावना है। नाटो के हवाई अभियान ने तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को अपदस्थ करने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
त्रिपोली निवासी कीब को राष्ट्रीय परिवर्तन परिषद (एनटीसी) के सदस्यों द्वारा करवाए गए सार्वजनिक मतदान में प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया। इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता रखने वाले विख्यात शिक्षाविद को 51 में से 26 वोट मिले।
परिषद के अध्यक्ष अब्दुल जलील ने मतदान के बाद कहा कि इस मतदान से यह साबित हो गया कि लीबियाई लोग अपने भविष्य का निर्माण करने में सक्षम हैं।
इस बीच, नाटो प्रमुख एंडर्स फोब रासमुसेन ने कहा कि गठबंधन को अब लीबिया में अपनी कोई बड़ी भूमिका नजर नहीं आती। यह बात उन्होंने गठबंधन के वायु अभियान के औपचारिक रूप से बंद होने के कुछ घंटो पहले कही।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 15:41