लीबिया में हुआ आजादी का ऐलान - Zee News हिंदी

लीबिया में हुआ आजादी का ऐलान

बेनगाजी (लीबिया): लीबिया ने रविवार को मुउम्मर गद्दाफी की मौत के बाद आजादी को घोषणा की। इसके साथ ही गद्दाफी के 42 साल के शासन का अंत हो गया। पिछले हफ्ते गद्दाफी को गिरफ्तार करके गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

 

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने दशकों की तानाशाही के बाद लीबिया की आजादी की औपचारिक घोषणा को ऐतिहासिक मोड़ करार दिया है।

 

बान ने  अपने एक बयान में नेशनल ट्रांजीशनल काउंसिल  के अंतरिम सरकार गठित करने और चुनाव कराने के कदमों के लिए संयुक्त राष्ट्र का पूरा समर्थन जताया।
उन्होंने कहा कि लीबियाई नेता मुअम्मर कज्जाफी के शासन के औपचारिक रूप से अंत की घोषणा ऐतिहासिक मोड़ है जो दशकों की तानाशाही के बाद लोगों द्वारा आजादी हासिल करने को दर्शाती है।

 

उन्होंने कहा कि लीबिया के लोगों को जो हासिल करना है जंग की समाप्ति तो उसकी बस शुरूआत है। उनका संकल्प अब सच्चे अथरें में नया लीबिया स्थापित करने को लेकर है ताकि अतीत में हुए मानवाधिकार उल्लंघन और भ्रष्टाचार से निजात मिल सके।

 

बान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र लीबियाई जनता और उनके नेताओं को पूरा समर्थन देने के लिए संकल्पबद्ध है ताकि वे उजले भविष्य का निर्माण कर सकें। (एजेंसी)

 

First Published: Monday, October 24, 2011, 10:33

comments powered by Disqus