लीबिया वासी चुनाव के नतीजों के लिए तैयार

लीबिया वासी चुनाव के नतीजों के लिए तैयार


त्रिपोली : लीबिया के निर्वाचन आयोग ने आज देश के पहले स्वतंत्र चुनावों के शुरूआती नतीजे बताने शुरू कर दिए।

इन नतीजों के अनुसार, उदारवादी नेशनल फोर्सेज अलायंस :एनएफए: दो पश्चिमी सीटों पर आगे चल रही है। बहरहाल, मिसराता में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं है जहां पार्टी के प्रत्याशी चार सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे थे। 200 सदस्यीय नेशनल असेंबली के लिए हुए चुनावों में मिसराता में पार्टी 6,561 वोटों के साथ चौथे स्थान पर आई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 11:20

comments powered by Disqus