लेनिन के मकबरे को हटाने की योजना नहीं: रूस

लेनिन के मकबरे को हटाने की योजना नहीं: रूस

लेनिन के मकबरे को हटाने की योजना नहीं: रूसमास्को : रूस ने आज कहा कि लाल चौक पर स्थित व्लादिमीर लेनिन के मकबरे को वहां से हटाने की उसकी कोई योजना नहीं है। लेनिन का शव इसी मकबरे में है।

राष्ट्रपति मामला निदेशालय के प्रमुख व्लादिमीर कोझिन ने कहा, मकबरे के संबंध में अभी तक कोई योजना नहीं है। मुझे कोई जानकारी नहीं है कि कुछ बदलने वाला है, हटाया जाना है या फिर कहीं और ले जाया जाना है। कोझिन ने कहा, मकबरे के भविष्य के संबंध में निर्णय लोगों की सोच या फिर देश की राजनीतिक सत्ता के फैसले के आधार पर लिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 19:55

comments powered by Disqus