Last Updated: Friday, October 12, 2012, 23:48

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने शुक्रवार को कहा कि 14 वर्षीय मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई पर आतंकवादियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले ने स्पष्ट कर दिया है कि देश के लोगों के एकजुट होने और पाकिस्तान से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है।
रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में मलाला की सेहत का जायजा लेने के बाद अशरफ ने संवाददाताओं से कहा, हमें इसे अपनी प्यारी मातृभूमि से उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होकर खड़ा होना होगा और अपने बच्चों की रक्षा करनी होगी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के कारण बहुत कुछ गंवाया है लेकिन अब देश एकजुट है। अशरफ ने कहा, मलाला पाकिस्तान की बेटी है और इसकी वास्तविक चेहरा है। उसका संदेश जन का संदेश है, जो प्रेम, सुरक्षा और शांति का संदेश है। जो भी इस संदेश को बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ पूरा देश खड़ा होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने साथ मलाला का हालचाल पूछने के लिए अन्य दलों के लोगों को भी बुलाया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में नेता और आम लोग समेत सभी मलाला की सेहत के लिए दुआ मांग रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 23:48