वयस्कों को जादुई दुनिया में ले जाएंगी रॉलिंग

वयस्कों को जादुई दुनिया में ले जाएंगी रॉलिंग

वयस्कों को जादुई दुनिया में ले जाएंगी रॉलिंगलंदन : बच्चों के लिए हैरी-पॉटर की जादुई दुनिया का निर्माण करने वाली लेखिका जे. के. रॉलिंग ने अपनी किताब वयस्कों के लिए लिखी है और उनकी यह नई पुस्तक बाजार में आने से पहले ही जबर्दस्त हिट हो गई है।

‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, ‘द कैजुअल वैकेन्सी’ में क्या लिखा गया है यह तो अभी भी रहस्य बना हुआ है लेकिन प्रकाशक के कार्यालय में पुस्तक को पढ़ने वाले अमेरिकी पत्रकार ने किताब के कुछ उत्तेजक भागों को सार्वजनिक किया है ।

रॉलिंग ने अपनी इस किताब में वर्गों के बीच संघर्ष, वेश्यावृत्ति, हेरोइन के नशे और किशोरों में सेक्सुअलिटी को जगह दी है।

संभव है कि रॉलिंग के पुराने प्रशंसक उनकी नई पुस्तक की विषयवस्तु को लेकर थोड़े नाराज हों लेकिन उनका कहना है कि लेखिका होने के नाते वह जो चाहें लिख सकती हैं।

रॉलिंग ने एक पत्रिका से कहा, मेरे भीतर ऐसी कोई भावना नहीं है जो मुझे यह कहे कि मैंने खुद को आपके बच्चे की आया या फिर शिक्षक के तौर पर पेश किया है।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं हमेशा पूरी तरह ईमानदार रही हूं। मैं एक लेखिका हूं, और मैं वही लिखूंगी जो मैं चाहती हूं। ‘द कैजुअल वेकेन्सी’ इस सप्ताह गुरूवार को प्रकाशित होने वाली है। अभी से इस पुस्तक के लिए 10 लाख से ज्यादा ऑर्डर आ चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 20:21

comments powered by Disqus