वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलॉसिफी की मेजबानी करेगा चीन

वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलॉसिफी की मेजबानी करेगा चीन

वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलॉसिफी की मेजबानी करेगा चीनएथेंस : 2018 में होने वाले 24 वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलॉसिफी (डब्ल्यूसीपी) का आयोजन चीन की राजधानी बीजिंग में होगा। यह घोषणा डब्ल्यूसीपी के 23वें समापन समारोह में की गई। शनिवार को इंटरनेशन फेडरेशन ऑफ फिलॉसिफिकल सोसाइटीज (एफआईएसपी) की कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष डरमोट मोरन ने यह घोषणा की।

एफआईएसपी के अध्यक्ष विलियम मैकब्रिड ने कहा कि वह खुश हैं कि दुनिया के दर्शनशास्त्री पांच साल बाद दोबारा मिलेंगे।

एफआईएसपी के अनुसार 24वां डब्ल्यूसीपी पेकिंग यूनिवर्सिटी के दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।

23वां डब्ल्यूसीपी ऐथेंस में चार अगस्त से शुरू हुआ था, जिसमें 100 से ज्यादा देशों के 3,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पहला डब्ल्यूसीपी 1990 में पेरिस में आयोजित किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 15:40

comments powered by Disqus