वाटरलू में मिला 200 साल पहले मारे गए सैनिक का अवशेष

वाटरलू में मिला 200 साल पहले मारे गए सैनिक का अवशेष

लंदन : लगभग 200 साल पहले वाटरलू में प्रशिया और और ब्रिटेन के सैनिकों द्वारा नेपोलियन को पराजित किये जाने वाले युद्ध में मारे गए एक युवा सैनिक के अक्षुण्ण बचे हुए अवशेष को खोज निकाला गया है।

डेली मेल की खबरों के मुताबिक, युद्ध के मैदान के कीचड़ में 15 इंच नीचे दबे सैनिक का अस्थिपंजर मिला है। माना जा रहा है कि इस सैनिक की मौत 18 जून 1815 को हुयी थी।

जिस युवा सैनिक का अस्थिपंजर मिला है उसके ड्यूक ऑफ वेलिंगटन रेजीमेंट का होने की संभावना है। इस सैनिक की मौत पसलियों में गोली लगने के कारण हुयी थी।

पुरातत्वविदों को उम्मीद है कि अस्थिपंजर के पास से मिले सिक्कों, एक चम्मच, एक चमड़े का पट्टा जो संभवत: राइफल का बट है से उसकी पहचान में मदद मिल सकती है।

माना जा रहा है कि जिस युवा सैनिक का ‘अक्षुण्ण’ कंकाल मिला है उसे युद्ध के दौरान ही हड़बड़ी में उसके साथियों में कीचड़ में दफन कर दिया था।

वाटरलू विशेषज्ञ इतिहासकार यवेस वनडेर क्रूयसेन ने बताया कि इस बात की प्रबल संभावना है कि यह ब्रिटेन का सैनिक है। हालांकि, यह अभी फिलहाल निश्चित नहीं है।

लायन माउंड पहाड़ी के नजदीक कार पार्क स्थल के लिए बुलडोजर से खुदाई के दौरान इस अवशेष का पता चला है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 18:29

comments powered by Disqus