वानुआतू में 6.4 तीव्रता का तेज भूकंप

वानुआतू में 6.4 तीव्रता का तेज भूकंप

सिडनी : दक्षिणी प्रशांत द्वीप वानुआतू में आज 6.4 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप महसूस किया गया। इसमें हालांकि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है और न ही सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 54 मिनट पर महसूस किया गया। यह राजधानी पोर्ट विला से 108 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 34 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। वानुआतू ‘प्रशांत अग्नि वलय’ पर स्थित है जहां टेक्टोनिक प्लेटों के आपस में टकराने से अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 08:35

comments powered by Disqus