वायु प्रदूषण से बीजिंग में यातायात बाधित

वायु प्रदूषण से बीजिंग में यातायात बाधित

बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग और उसके आसपास के प्रांत के ऊपर एक बार फिर अत्यधिक प्रदूषित धुआं जमा होने से राजमार्ग यातायात और हवाई उड़ानें प्रभावित हुईं।

बीजिंग पर्यावरण संरक्षण निगरानी केंद्र ने कहा कि 2.5 माइक्रॉन या उससे कम व्यास के खतरनाक कण वायुमंडल में फैल गए हैं और कुछ क्षेत्रों में इन कणों की संख्या प्रति घन मीटर 238 माइक्रो ग्राम तक पहुंच गई। अमेरिकी दूतावास का वायु गुणवत्ता सूचक 265 माइक्रो ग्राम था जिसे ‘अत्यधिक अस्वस्थ’ वर्ग में रखा जाता है।

केंद्र के अनुसार बीजिंग के कई क्षेत्रों में मध्यम से गंभीर वायु प्रदूषण होने की सूचना मिली। केंद्र ने कहा कि तड़के सुबह दृश्यता 500 मीटर से अधिक नहीं थी। संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर एक समय दृश्यता की स्तर गिरकर पांच से 10 मीटर रह गई। इससे कुछ उड़ानें विलंबित हुईं।

बीजिंग म्युनिसिपल ट्रैफिक एडमिंस्ट्रेशन के अधिकारियों ने बताया कि बीजिंग को कैफेंग, हार्बिन, शंघाई और तियांजिन सहित अन्य शहरों से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 17, 2013, 14:38

comments powered by Disqus