वार्ता प्रक्रिया तेज करेंगे मनमोहन-गिलानी - Zee News हिंदी

वार्ता प्रक्रिया तेज करेंगे मनमोहन-गिलानी

सियोल : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष युसूफ रजा गिलानी ने यहां परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक में दूसरी बार आज अनौपचारिक तौर पर बातचीत में द्विपक्षीय संवाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए इसे तेज करने की अपनी इच्छा जताई।

 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के मीडिया कार्यालय द्वारा जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि मनमोहन सिंह और गिलानी ने सियोल में एक ‘अनौपचारिक बैठक’ की। उसने कहा, ‘दोनों नेताओं ने संवाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए इसे तेज करने की अपनी इच्छा जताई।’ सिंह और गिलानी ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हो रही इस बैठक में शामिल विश्व के शीर्ष नेताओं के फोटो खींचे जाने के दौरान एक दूसरे का अभिवादन किया।

 

बाद में सिंह को चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओं के साथ बातचीत करते देखा गया जो इस सप्ताह ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका) की शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली आने वाले हैं। बीती रात प्रधानमंत्री और उनके पाकिस्तानी समकक्ष गिलानी शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे सभी अतिथियों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में एक दूसरे से मिले और स्वागत’ किया।

 

भारतीय सूत्रों ने बताया, 'प्रधानमंत्री ने गिलानी का अभिवादन किया।’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी कल सम्मेलन के दौरान सिंह से मुलाकात की और दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। ओबामा ने सिंह से कहा, प्रधानमंत्री जी आपको यहां देखकर बहुत खुशी हुई।’ प्रधानमंत्री सिंह और ओबामा के बीच अंतिम बार बैठक 17 नवंबर 2011 को आसियान बैठक के दौरान बाली में हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 14:42

comments powered by Disqus