Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 16:39
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मंगलवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे सहित अपने सभी विवाद बातचीत के जरिए सुलझाने चाहिए क्योंकि कामचलाउ रास्ता अपनाने से आतंकवादियों को दोनों देशों को दूर रखने में मदद मिलेगी।
गिलानी ने मंगलवार को पाक अधिकृत कश्मीर के पूर्व ‘प्रधानमंत्री’ सुल्तान महमूद चौधरी के साथ बैठक के दौरान ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा कि मालदीव में सार्क सम्मेलन के इतर भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह के साथ बातचीत के दौरान दोनों नेता शांतिपूर्ण तरीकों से अपने महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाने पर सहमत हुए।
गिलानी ने कहा कि जब वह और मनमोहन मालदीव में मीडिया से बातचीत कर रहे थे तो उन्होंने कहा था कि दोनों देशों को कश्मीर मुद्दे सहित अपने सभी विवाद बातचीत के जरिए सुलझाने चाहिए क्योंकि कामचलाउ रास्ता अपनाने से आतंकवादियों को ही मदद मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भूटान के थिम्पू में मनमोहन के साथ उनकी बैठक ने दोनों देशों के बीच बातचीत बहाल करने का रास्ता बनाया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 22:27