विकलांग शख्स ने किया बीजिंग एयरपोर्ट पर धमाका, घायल हुआ

विकलांग शख्स ने किया बीजिंग एयरपोर्ट पर धमाका, घायल हुआ

विकलांग शख्स ने किया बीजिंग एयरपोर्ट पर धमाका, घायल हुआबीजिंग : व्हीलचेयर पर बैठे एक शख्स ने आज बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विस्फोट किया जिसमें वह खुद ही घायल हो गया और वहां अफरा-तफरी फैल गयी। खबरों के मुताबिक पुलिस की प्रताड़ना से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।

खबरों के अनुसार, 34 वर्षीय जी झांगशिंग पुलिस की पिटाई के कारण विकलांग हो गया है। उसी ने पटाखों के निर्माण में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं से बम बनाकर विस्फोट किया। अपनी शिकायत के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए जी पर्चे बांट रहा था। उसी दौरान पर्चे बांटने से रोकने पर उसने विस्फोट कर दिया।

सरकारी मीडिया के अनुसार, विस्फोट में जी झांगशिंग घायल हुआ है लेकिन उसकी जान को खतरा नहीं है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। चीन में ट्विटर की तरह की माइक्रो ब्लागिंग साइट वेइबो पर डाली गई तस्वीरों में वह सफेद रंग की वस्तु को अपने हाथ से फेंकते दिख रहा है। स्थानीय समयानुसार शाम छह बजकर 24 मिनट पर हुए इस विस्फोट की तस्वीर को थोड़ी ही देर में इंटरनेट पर बड़ी संख्या में देखा गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 20, 2013, 18:28

comments powered by Disqus