Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 14:54
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीन्यूयॉर्क : इंटरनेट पर पूरी दुनिया को मुफ्त जानकारियां उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स का कहना है कि अमरीका में तैयार किए जा रहे ‘स्टॉप ऑनलाइन पाइरेसी विधेयक’ के विरोध में विकिपीडिया वेबसाइट बुधवार को 24 घंटे के लिए बंद रहेगी। इस विधेयक का विरोध करने वाली साइट भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से लेकर अगले 24 घंटों तक ऑफलाइन रहेंगी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इसकी हिन्दी साइट यथावत काम कर रही है। विकिपीडिया के साथ-साथ न्यूज साइट ‘रेडिट’ और ब्लॉग साइट ‘बोइंग बोइंग’ ने विकिपीडिया का समर्थन करते हुए इस ‘ब्लैकआउट’ में हिस्सा लेने का फैसला किया है। ट्विटर ने इस मुहिम में भाग लेने से इनकार कर दिया है।
जिमी वेल्स ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, 'छात्रों के लिए चेतावनी! अपना गृहकार्य पहले खत्म कर लें। बुधवार को विकिपीडिया एक खराब विधेयक का विरोध करने जा रही है।' जिमी वेल्स के मुताबिक, 'एंटी-पाइरेसी' विधेयक मीडिया की स्वतंत्रता के लिए घातक साबित होगा। ऐसे विधेयक का समर्थन करने वालों के मुताबिक इसका विरोध करने वाली संस्थाएं पाइरेसी की वकालत कर रही हैं या उसे बढ़ावा दे रही हैं। अमरीकी प्रतिनिधि सभा में इस विधेयक का समर्थन करने वालों का कहना है कि ऐसा कानून ‘दुष्ट वेबसाइटों’ को पैसा बनाने से रोकेगा।
व्हाइट हाउस ने एक वक्तव्य में कहा, 'हालांकि हमारा मानना है कि विदेशी वेबसाइटों द्वारा ऑनलाइन पाइरेसी करना एक गंभीर समस्या है, और इसलिए इसे रोकने के लिए कड़े कानून चाहिए। लेकिन हम ऐसे किसी कानून का समर्थन नहीं करेंगें जिससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर असर पड़े और जो ग्लोबल इंटरनेट की गति को धीमा कर दे।' ये पहली बार है जब किसी ऑनलाइन संगठन ने सार्वजनिक तौर पर अपना विरोध व्यक्त किया है। न्यूज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष रूपर्ट मरडॉक पाइरेसी-निरोधी विधेयक का समर्थन करने वालों में से एक हैं।
First Published: Thursday, January 19, 2012, 00:33