Last Updated: Monday, April 8, 2013, 10:28

लंदन : भंडाफोड़ करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स आज 1970 के दशक के 17 लाख से अधिक अमेरिकी राजनयिक और खुफिया दस्तावेजों को जारी करने जा रहा है। विकीलीक्स के संस्थापक जुलियान असांज ने यह खुलासा किया है। वेबसाइट द्वारा आज जारी किए जाने वाले दस्तावेजों में केबल्स, खुफिया रिपोर्ट और कांग्रेस द्वारा किए गए पत्राचार शामिल होंगे।
असांज ने लंदन में इक्वाडोर दूतावास में रहकर अधिकतर काम किया है और उन्होंने प्रेस ऐसोसिएशन को बताया कि रिकार्ड विश्व में अमेरिका के ‘व्यापक प्रभाव’ को दिखाता हैं। असांज ने बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों में स्वीडन को अपने प्रत्यार्पण से बचने के लिए पिछले नौ महीने से इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी है ।
विकीलीक्स ने वर्ष 2010 में 2,50, 000 से अधिक अमेरिकी केबल्स जारी कर दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। नए दस्तावेजों में 1973 से लेकर 1976 तक के रिकार्ड शामिल होंगे और इन्हें पहले कभी जारी नहीं किया गया । इन्हें अब से पहले तक केवल अमेरिकी राष्ट्रीय अभिलेखागार में ही देखा जा सकता था। इनमें से कई संदेश और पत्राचार वह हैं जो तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर ने भेजे या प्राप्त किए। विकीलीक्स द्वारा किए गए खुलासों को अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा सुरक्षा सेंध बताया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 10:28