Last Updated: Friday, May 24, 2013, 18:49
वाशिंगटन : विकीलीक्स ने आज एक ऐसा टिप्पणी संस्करण जारी किया है जिसके बारे में उसका कहना है कि यह गोपनीयता विरोधी समूह पर आधारित अमेरिकी वृतचित्र की लीक हुई प्रतिलिपी है।
विकीलीक्स का कहना है कि उसने इस वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांजे और इसके प्रमुख मुखबिर बैंडली मैनिंग पर केंद्रित एलेक्स गिबनी की फिल्म ‘वी स्टील सीकेट्स : द स्टोरी ऑफ विकीलीक्स’ के निर्माण में हिस्सा नहीं लिया है।
विकीलीक्स ने गुरुवार देर रात कहा कि इस फिल्म में मैनिंग के इस कथित कदम को विवेक की जीत के बजाए व्यक्तित्व की असफलता के तौर पर पेश किया गया है और इसमें असांजे के साथ उसके रिश्ते को निहायत ही ‘गैरजिम्मेदाराना’ ढंग से दिखाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 18:49