विक्टोरिया बेकहम का अंदाज, हेलीकॉप्टर से गईं स्कूल

विक्टोरिया बेकहम का अंदाज, हेलीकॉप्टर से गईं स्कूल

विक्टोरिया बेकहम का अंदाज, हेलीकॉप्टर से गईं स्कूललंदन : गायिका से फैशन डिज़ाइनर बनीं विक्टोरिया बेकहम अपने बेटे ब्रुकलिन के अध्यापकों से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से उसके स्कूल पहुंचीं।

आस्ट्रेलियन वोग की संपादक एडविना मैक्केन ने बताया कि पत्रिका के लिए विक्टोरिया का फोटोशूट किया जा रहा था और उनका साक्षात्कार लिया जा रहा था लेकिन वह ब्रुकलिन के स्कूल की पढ़ाई में प्रदर्शन के बारे में जानने के लिए उसके अध्यापकों से मिलने का मौका गंवाना नहीं चाहती थीं।

मैक्केन ने कहा, ‘अंत में यह निर्णय लिया गया कि वह ज़रूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर से सीधे ब्रूकलिन के स्कूल जा सकती हैं।’बेकहम ने पत्रिका को बताया कि लोग जितना सोचते हैं वह उससे अधिक सामान्य हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 12:37

comments powered by Disqus