विद्रोहियों के खिलाफ जंग जारी रहेगी : सैफ - Zee News हिंदी

विद्रोहियों के खिलाफ जंग जारी रहेगी : सैफ

त्रिपोली : कर्नल गद्दाफी के बेटे सैफ अल इस्लाम ने कहा है कि वह अब भी त्रिपोली में है और विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. विद्रोहियों ने पिछले हफ्ते लीबियाई राजधानी त्रिपोली पर कब्जा कर लिया था. सैफ ने यह भी कहा कि उसके पिता गद्दाफी ठीक हैं और अब भी लड़ाई लड़ रहे हैं. उसका यह संदेश पेरिस में लीबिया के मुद्दे पर विश्व शक्तियों का सम्मेलन शुरू होने से चंद घंटे पहले प्रसारित हुआ.

दूसरी ओर गद्दाफी के एक अन्य बेटे सादी ने कहा कि वह समर्पण करने के लिए तैयार है और इसके साथ ही विद्रोहियों ने गद्दाफी के विदेश मंत्री अब्देलाती अल ओबेदी को पकड़ने का दावा किया.

सैफ ने दमिश्क स्थित अल राइ टेलीविजन को अपने ऑडियो संदेश में कहा, ‘हम ठीक हैं. नेतृत्व ठीक है और नेता भी ठीक है.’ उसने कहा, ‘हम खुश हैं हम अपने साथियों के साथ कॉफी-चाय पी रहे हैं और हम लड़ रहे हैं. मैं आपसे त्रिपोली के एक उपनगरीय इलाके से बात कर रहा हूं. प्रतिरोध जारी है और विजय नजदीक है.’ सैफ ने विद्रोहियों से कहा कि यदि उन्होंने उसके पिता के गृह नगर सिरते पर हमला किया तो वे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
उसने कहा, ‘यदि वे (विद्रोही) सोचते हैं कि सिरते की लड़ाई बहुत आसान होगी तो उनका स्वागत है. 20 हजार सशस्त्र लोग नगर में मौजूद हैं और लड़ने को तैयार हैं.’

First Published: Thursday, September 1, 2011, 10:13

comments powered by Disqus