विद्रोहियों से जा मिले पीएम रियाद हिजाब

विद्रोहियों से जा मिले पीएम रियाद हिजाब

विद्रोहियों से जा मिले पीएम रियाद हिजाबलंदन : सीरिया के प्रधानमंत्री रियाद हिजाब, राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का साथ छोड़कर विद्रोहियों से जा मिले हैं। लेकिन सरकारी मीडिया का दावा है कि उन्हें नियुक्ति के दो माह बाद ही पद से हटा दिया गया था। स्काई न्यूज के अनुसार, राष्ट्रपति असद ने मई में चुनाव के बाद इस साल जून में पूर्व कृषि मंत्री हिजाब को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।

सीरिया के सरकारी टेलीविजन के दावे से उलट हिजाब ने कहा है कि वह विद्रोही गुटों के साथ हो गए हैं। उनके प्रवक्ता ने अलजजीरा टेलीविजन पर घोषणा की, मैं आज सीरिया की हत्यारी तथा आतंकवादी सरकार से खुद को अलग करता हूं और घोषणा करता हूं कि मैं आजादी व प्रतिष्ठा की क्रांति से जुड़ गया हूं। हिजाब असद सरकार में प्रमुख सुन्नी मुसलमान थे।

उधर, असद सरकार ने हिजाब के स्थान पर उप प्रधानमंत्री उमर घलावांजी को अस्थाई तौर पर प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।

द टेलीग्राफ के अनुसार, असद सरकार पर अपने ही लोगों के खिलाफ `नरसंहार` करने का आरोप लगाते हुए हिजाब विद्रोहियों के साथ हो गए।

हिजाब के परिवार के साथ जॉर्डन में होने की सूचना है। जॉर्डन में एक सरकारी सूत्र ने ब्रिटिश समाचार पत्र द टेलीग्राफ को बताया, हिजाब अपने परिवार के साथ जॉर्डन में हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 10:57

comments powered by Disqus