Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 15:24
सिनसिनाती : ओहायो एयर शो में विमान के डैने पर सवार एक करतबबाज तथा विमान के पायलट की विमान हादसे में मौत हो गयी। यह हादसा कल डेटोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वेक्ट्रेन एयर शो के दौरान दोपहर बाद करीब पौने एक बजे हुआ। इसमें 450 एचपी स्टीयरमैन विमान के डैने पर सवार करतबबाज और चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
डब्ल्यूएचआईओ टीवी पर डाले गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि विमान के डैने पर करतबबाज महिला बैठी हुई है और अचानक विमान का अगला हिस्सा नीचे की ओर झुकने लगा और दर्शकों की चीखों के बीच यह आग की लपटों में घिर गया।
शो में भाग लेने वाले विमानन फोटोग्राफर और लाइसेंसशुदा पायलट 20 वर्षीय इयान होयात ने बताया कि वह विमान के फोटो ले रहे थे। अचानक उन्हें लगा कि विमान जरूरत से अधिक नीचे आ गया है। उन्होंने कहा, इससे पहले कि मैं कुछ जान पाता , विमान धरती पर आ गिरा।
होयात को हादसे के सही कारण का नहीं पता है लेकिन उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि विमान हवा में रूक गया और उसकी गति पर्याप्त नहीं थी। उन्होंने दर्शकों की जान बचाने के लिए विमान की दिशा मोड़ने का श्रेय पायलट को दिया।
उन्होंने कहा, यदि पायलट विमान को थोड़ा सा ओैर झुकाता तो मुझे नहीं पता कि कितना भयानक होता। इस विमान पर करतबबाज महिला जेन वाकर डैने पर सवार थी और यह विमान भी उसी के नाम से पंजीकृत था। विमान को पायलट चार्ली श्वेनकर चला रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 15:24