Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 03:33
पेरिस : फ्रांस में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद फ्रांसवा ओलोंद के बर्लिन जाते वक्त उनके विमान पर आसमानी बिजली गिरी, हालांकि विमान में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं।
फ्रांसीसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जेरार्ड गैचेट ने बताया कि विमान ‘फैलकोन-7एक्स’ के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इस पर बिजली गिरी। इसके तत्काल बाद विमान पेरिस के निकट विलाकोब्ले हवाई ठिकाने की ओर लौट आया। विमान ऐहतियातन जांच की गई।
अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति को दूसरे विमान में रवाना किया गया। ओलोंद यूरोप कर्ज संकट की स्थिति पर बातचीत के लिए जर्मनी गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 09:03