विमान में सांप देख पायलट के होश उड़े - Zee News हिंदी

विमान में सांप देख पायलट के होश उड़े

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई पायलट ने विमान को बचाने के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगा दिया। विमान में एक सांप डैशबोर्ड से सरकते हुए पायलट के पास पहुंच गया और पायलट को अपने अधिकारियों को उड़ान को आपात स्थिति में उतारने के लिए राजी करना पड़ा।

 

मंगलवार को पायलट ब्राडेन ब्लेन्नेरहासेट एक मालवाहक विमान को सीमावर्ती क्षेत्र डार्विन से ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र पेपीमेनार्ती के किसी दुर्गम शहर के एक स्थान पर ले जा रहा था, तभी विमान के कॉकपिट में एक सांप दिखाई दिया। पायलट ने तुरंत अपने अधिकारियों से संपर्क करके विमान को आपात स्थिति में उतारने के लिए राजी किया।

 

ब्लेन्नेरहासेट ने नाइन न्यूज को बताया, ‘मेरा रक्तचाप और हृदय गति बढ़ गई थी। यह एक अच्छा अनुभव रहा। जब विमान नीचे उतर रहा था तब वह मेरे पैर के ऊपर से रेंगकर निकल गया।’ सीमांत क्षेत्र के हवाई जहाज परिचालन निदेशक ग्रेफरी हंट ने कहा, ब्लेन्नेरहासेट ने अहुत अच्छी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया और दुनिया में सबसे अधिक जहरीले जंतु को वापस ऑस्ट्रेलिया में उसके स्थान पर पहुंचा दिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 15:25

comments powered by Disqus