विमान हादसे में आइस हॉकी टीम खत्म - Zee News हिंदी

विमान हादसे में आइस हॉकी टीम खत्म

मास्को:  पश्चिमी रूस में एक विमान के उड़ान भरने के फौरन बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आइस हॉकी खिलाड़ियों की एक पूरी टीम सहित कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई. आइस हॉकी टीम के खिलाड़ी विमान में सवार होकर एक मैच खेलने जा रहे थे.

रूसी विमान याकोवलेव याक-42 बुधवार शाम करीब चार बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मास्को से करीब 300 किलोमीटर उत्तर में स्थित यारोसलावल शहर के पास एक हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद फौरन उंचाई प्राप्त करने में यह विमान नाकाम रहा. चैनल 1 के मुताबिक चालक दल के आठ सदस्यों में से सिर्फ एक बच पाया है. वह बुरी तरह से झुलस गया है. बचावकर्मियों ने अभी तक 13 शव बरामद किए हैं, जो पास की वोल्गा नदी में गिर गए थे. विमान ने बेलारूस की राजधानी मिंस्क के लिए उड़ान भरी थी. रूसी राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने इस दुर्घटना पर शोक प्रकट किया है.

First Published: Thursday, September 8, 2011, 13:53

comments powered by Disqus