Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 15:36
हनोई: वियतनाम की एक अदालत ने सरकार की आलोचना वाले गीत ऑनलाइन पोस्ट करने के लिये दो गीतकारों को कैद की सजा सुनाई है ।
वकील ट्रान वू हई ने कहा कि विट खांग के नाम से जाने जाने वाले वो मिन्ह ट्री और ट्रान वू अन्ह बिन्ह को राज्य के खिलाफ दुष्प्रचार के लिये दोषी ठहराया गया है और उन्हें क्रमश: चार और छह साल जेल की सजा सुनाई गई है ।
इन दोनों ने विदेशों में रह रहे वियतनाम के विपक्षी दल द्वारा संचालित वेबसाइट पर अपने गाने पोस्ट किये थे ।
दक्षिणी हो चि मिन्ह सिटी में पांच घंटे तक चली सुनवाई के बाद इन लोगों को यह सजा सुनाई गई ।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार गुटों ने इस सुनवाई की निंदा की है और उन्हें तुरंत छोड़े जाने की मांग की है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 15:36