'वियतनाम विवाद से दूर रहें अन्य देश' - Zee News हिंदी

'वियतनाम विवाद से दूर रहें अन्य देश'




बीजिंग : चीन ने सोमवार को दूसरे देशों से कहा कि वह दक्षिण चीन सागर में तेल उत्खनन को लेकर वियनाम के साथ जलक्षेत्र संबंधी विवाद से दूर रहें क्योंकि बीजिंग और हनोई बातचीत के जरिये मतभेद दूर करने पर सहमत हो गए हैं।

 

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिउ वेमिन ने यहां नियमित ब्रीफिंग के दौरान कहा, हमें उम्मीद है कि बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने के संबंधित देशों के प्रयास का तीसरा पक्ष सम्मान करेगा। चीन की यह प्रतिकिया ताजा चीन-वियतनाम संयुक्त बयान को लेकर फिलीपीन्स की टिप्पणी के परिप्रेक्ष्य में आई है जिसमें उसने दक्षिण चीन सागर से जुडे विवादों को द्विपक्षीय समझौते के बजाय बहुपक्षीय प्रयास से सुलझाने का आह्वान किया था।

 

लिउ ने कहा, चीन.फिलीपीन्स जलक्षेत्र विवाद को भी दोनों देशों के बीच प्रत्यक्ष बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है।(एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 09:44

comments powered by Disqus