Last Updated: Monday, March 18, 2013, 20:25
ज़ी न्यूज ब्यूरोकाराकस : वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने पेंटागन और सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) पर अपने विपक्षी हेनरिक कैप्रिल्स की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
मदुरो ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से यह ‘साजिश’ रोकने की अपील की है। मदुरो का मानना है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी और पेंटागन 14 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले सैन्य तख्तापलट की साजिश रच रहे हैं।
मदुरो के मुताबिक अमेरिका की योजना हेनरिक की हत्या का दोष वेनेजुएला की सरकार पर मढ़ने और वेनेजुएला के नागरिकों में वैमनस्य पैदा करने की है।
ज्ञात हो कि समाजवादी नेता ह्यूगोशावेज के निधन के बाद वेनेजुएला में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है।
वहीं, अमेरिका ने मुदरो के आरोपों का खंडन किया है। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘वेनेजुएला में किसी को क्षति पहुंचाने में अमेरिकी सरकार की संलिप्तता के आरोपों को हम पूरी तरह से खारिज करते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 20:25