विलियम की तस्वीरों के साथ रक्षा सूचना लीक

विलियम की तस्वीरों के साथ रक्षा सूचना लीक

विलियम की तस्वीरों के साथ रक्षा सूचना लीकलंदन : ब्रिटेन में प्रिंस विलियम की तस्वीरें जारी होने के कारण सुरक्षा को लेकर विवाद छिड़ गया है। इन तस्वीरों में विलियम को तलाश एवं बचाव पायलट की भूमिका में प्रदर्शित किया गया है।

प्रिंस विलियम के तस्वीरें जारी होने के बाद ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय को मंगलवार को मजबूरन दर्जनों आरएएफ कर्मचारियों के कंप्यूटरों के पासवर्ड और यूजर नाम बदलने पड़े।

डेली मेल की खबर के अनुसार,रक्षा मंत्रालय की ओर से स्वीकृति मिलने से पहले ही प्रिंस विलियम की तस्वीरें सेंट जेम्स पैलेस की ओर से कल ड्यूक की वेबसाइट पर प्रकाशित की गईं।

आरएएफ फोटोग्राफर द्वारा ली गई इन तस्वीरों का मकसद 30 वर्षीय प्रिंस के जीवन के एक दिन को दर्शाना था।

लेकिन इन तस्वीरों के जारी होने के कुछ ही देर बाद समस्याएं शुरू हो गईं क्योंकि इनमें से चार तस्वीरों में कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं देखी जा सकती थीं।

एक तस्वीर में कप्यूटर पर एक ईमेल खुला हुआ है और दूसरे में मेज पर एक दस्तोवज पड़ा हुआ है।

अन्य तस्वीरों में दीवार चिपकाए गए पर यूजर नेम और पासवर्ड दिख रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 19:53

comments powered by Disqus