विलियम बर्न्‍स का भारत दौरा आज से - Zee News हिंदी

विलियम बर्न्‍स का भारत दौरा आज से

वाशिंगटन : अमेरिका के उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्‍स रविवार को तीन दिन के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे। इस दौरान वह कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।

 
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान जारी कर बताया, ‘दिल्ली में विलियम बर्न्‍स वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इनके अलावा रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।’ बयान में कहा गया है कि बर्न्‍स मुंबई भी जाएंगे, जहां वह बड़े कारोबारियों और अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के साथ एक नए मिशन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
भारत के तीन दिन के दौरे के बाद बर्न्‍स वियतनाम और मलेशिया भी जाएंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि 13 दिसंबर को बर्न्‍स हनोई जाएंगे। वह वियतनाम के साथ रणनीतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर बातचीत करेंगे। वियतनाम के बाद 14 दिसंबर को वह मलेशिया पहुंचेंगे। वह मलेशिया के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापक मुद्दों पर बातचीत करेंगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 11, 2011, 00:24

comments powered by Disqus