विल-केट हनीमून : तस्वीरें सार्वजनिक, राजमहल बिफरा

विल-केट हनीमून : तस्वीरें सार्वजनिक, राजमहल बिफरा

विल-केट हनीमून : तस्वीरें सार्वजनिक, राजमहल बिफरालंदन : ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलेटन की हनीमून के वक्त की कुछ अंतरंग तस्वीरें सार्वजनिक हो जाने से शाही परिवार ने नाराजगी जताई है। ये तस्वीरें आस्ट्रेलिया की एक पत्रिका में प्रकाशित हुई हैं।

बीते साल शादी के बाद यह शाही जोड़ा 10 दिनों के लिए शेसेल्स गया था। समाचार समूह के साथ समझौता हुआ था कि इस शाही दंपति के हनीमून की तस्वीरों प्रकाशन नहीं किया जाएगा।

अब आस्ट्रेलियाई पत्रिका ‘वूमेन्स डे’ ने ऐसी तस्वीरों को सामने लाने का फैसला किया है। पत्रिका के प्रथम पृष्ठ पर केट और विलियम की एक तस्वीर छापी गई है, जिसमें उन्हें एक साथ बीच पर चलते दिखाया गया है।

पत्रिका में 15 और तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं, जिनमें दोनों अलग-अलग मुद्राओं में आराम फरमा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 23:51

comments powered by Disqus