Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 14:16
तोक्यो : उत्तरी जापान के हवाईअड्डे पर मिले दूसरे विश्वयुद्ध के बड़े से बम को कंकरीट और रेत से भरे थलों के नीचे दबाकर विमानों का संचालन आज पुन: शुरू कर दिया गया।
सेंदाई हवाईअड्डे पर पिछले साल आई सूनामी में पानी से भर चुकी जलनिकास व्यवस्था को दोबारा बनाते हुए एक कर्मचारी को सोमवार को 500 पाउंड के वजन का बम मिला। ऐसा माना जा रहा है कि यह बम अमेरिकी बलों द्वारा गिराया गया था।
बम निरोधक विशेषज्ञों ने इस बम के आसपास तीन मीटर उंची कंकरीट की दीवारों और इतनी ही उंचाई तक मिट्टी से आवरण बनाने के आदेश दिए ताकि बम को सुरक्षित रखा जा सके। कर्मचारियों ने रेत से भरे लगभग 300 थलों से टीले पर एक घेरा बना दिया है। इस घेरे की कुल उंचाई छह मीटर तक है और रेत के प्रत्येक थले का वजन एक टन है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 14:16