विश्वास मत पर खरे उतरे बरलुस्कोनी - Zee News हिंदी

विश्वास मत पर खरे उतरे बरलुस्कोनी

रोम : इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बरलुस्कोनी ने शुक्रवार को देश की संसद में हुए एक महत्वपूर्ण विश्वास मत को जीत लिया। हालांकि, इस विश्वास मत के बाद भी उनकी मुश्किलें कम होंगी और विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग करना बंद कर देगा, इस बात की संभावनाएं कम ही हैं।

 

इस विश्वास मत के दौरान बरलुस्कोनी के धुर दक्षिणपंथी गठबंधन को जहां 316 मत मिले वहीं इसके विरोध में 301 मत गिरे। पिछले दो दशक से राजनीति में सक्रिय बरलुस्कोनी के लिए इस घटना को उनके राजनीतिक पेशे के गंभीर खतरे के रूप में देखा जा रहा था। अगर बरलुस्कोनी इस विश्वास मत में नाकाम रहते तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता था।

 

विश्वास मत से पहले बरलुस्कोनी ने संवाददाताओं से कहा था, ‘धुर वाम ने देश की जनता के सामने घृणित व्यवहार किया है और मुझे आशा है कि जनता इस नकारात्मक व्यवहार को ध्यान में रखेगी। विपक्ष का दांव काम नहीं आएगा।’ बरलुस्कोनी ने इस बात पर भी जोर दिया था कि विश्वास मत जीतने के लिए गठंबधन को सामान्य बहुमत की जरूरत है। कई तरह के स्कैंडलों से घिरे बरलुस्कोनी ने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वाम के खिलाफ जीत दर्ज की जाए।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 14, 2011, 23:08

comments powered by Disqus