Last Updated: Monday, October 1, 2012, 23:27
वाशिंगटन : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने अमेरिका दौरे की शुरूआत विश्व बैंक के मुख्यालय में अधिकारियों के साथ वार्ता के साथ कई अन्य बैठकों से की। आठ दिवसीय दौरे के लिए कल वाशिंगटन पहुंचे चौहान के राज्य की कुछ परियोजनाओं के लिए विश्व बैंक के अधिकारियों से भेंट की योजना है।
मंगलवार को वह मध्यप्रदेश में आजीविका, सेवाओं तक पहुंच, महिलाओं के समाजिक सशक्तिरण पर विश्व बैंक के समक्ष एक प्रजेंटेशन देंगे। अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम :आईएफसी: के साथ भेंट में उनके मध्यप्रदेश में निवेश सहयोग पर बातचीत करने की उम्मीद है।
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आए चौहान अमेरिका भारत कारोबार परिषद (यूएसआईबीएस) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शीर्ष अमेरिकी कॉरोबारी संस्थाओं के साथ भी वार्ता करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 23:27