'विश्व शांति के लिए खतरा है ईरान' - Zee News हिंदी

'विश्व शांति के लिए खतरा है ईरान'



यरूशलम : इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर विश्व शांति को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया है वह आतंकवादी वारदातों को ईरानी मदद के खिलाफ ‘लक्ष्मण रेखा’ खींचे।

 

नेसेट (इसा्रइली संसद) में नेतन्याहू ने कहा, ईरान दुनिया में आतंकवाद का सबसे बड़ा निर्यातक है। ईरान का आतंकी अभियान उजागर हो चुका है, जिसे सभी देख सकते हैं। बैंकॉक में तिहरे धमाके और दिल्ली तथा तिब्लिसी में इस्राइली राजनयिकों को निशाना बनाने की साजिश के संदर्भ में उन्होंने यह बयान दिया।

 

नेतन्याहू ने कहा, ईरान दुनिया की स्थिरिता को कमजोर कर रहा है और निर्दोष राजनयिकों को नुकसान पहुंचा रहा है। दुनिया भर के देशों को ईरान की आतंकी वारदातों की निंदा करनी चाहिए और एक लक्ष्मण रेखा खींचनी चाहिए। उन्होंने कहा, अगर इस कार्रवाई को नहीं रोका गया तो यह फैलती जाएगी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 15, 2012, 19:14

comments powered by Disqus