Last Updated: Friday, June 29, 2012, 10:03
दमिश्क : सीरिया की राजधानी में एक व्यस्त बाजार और शीर्ष अदालत के करीब हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।
तुर्की के सरकारी टीवी ने बताया कि विस्फोट से पूरे क्षेत्र में तनाव एवं भय का वातावरण छा गया, जबकि पड़ोसी देश तुर्की ने सीरिया से सटी हुयी सीमा पर विमान रोधी बंदूकें और अन्य हथियारों को तैनात कर दिया।
उल्लेखनीय है कि करीब एक सप्ताह पहले सीरिया की सेना ने तुर्की के एक जंगी विमान को मार गिराया था। ज्ञात हो कि शनिवार को गुएना में सीरिया के मसले पर दुनिया के तमाम शक्तिशाली राष्ट्र बात करने वाले हैं। कुछ पर्यवेक्षकों को इस बातचीत से एक बड़ा मसला सुलझने की उम्मीद है।
फिलहाल सीरिया को रूस का समर्थन प्राप्त है, जो वीटो अधिकार रखने वाला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का सदस्य है। रूस को अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने वाले प्रमुख देश के रूप में जाना जाता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 10:03