वीजा धांधली में हिंदू धार्मिक नेता को जेल

वीजा धांधली में हिंदू धार्मिक नेता को जेल

वाशिंगटन : अमेरिका के विस्कान्सिन प्रांत में मंदिर बनाने वाले एक भारतीय हिंदू धार्मिक नेता को वीजा जालसाजी के मामले में 37 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। सजा पूरी होने के बाद उसे वापस भारत भेज दिया जाएगा।

विस्कान्सिन की मिलवाउकी स्थित अदालत ने पाया कि सागरसेन हलधर उर्फ गोपाल हरिदास ने मोटी रकम हासिल करने के एवज में धार्मिक कार्यकर्ताओं के लिए दिए जाने वाला वीजा ‘आर-1’ कई भारतीय नागरिकों को दिलवाया। ‘गौड़िया वैष्णव सोसायटी’ (जीवीएस) के आध्यात्मिक नेता और सीईओ 32 वर्षीय हलधर को सजा पूरी होने के बाद भारत भेज दिया जाएगा।

सुनवाई के दौरान दिए गए सबूत के अनुसार हलधर आर-1 वीजा प्रणाली के तहत दो दर्जन से अधिक भारतीय नागरिकों को अमेरिका पहुंचाने की साजिश में मददगार रहा। अदालत को दी गई जानकारी के मुताबिक आर-1 आवेदन हासिल करने के लिए बताया गया था कि ये लोग धार्मिक कार्यकर्ता हैं जो मिलवाउकी स्थित मंदिर में पुजारी का काम करेंगे।

अदालत के समक्ष कहा गया कि इन लोगों का धार्मिक कामों से कोई लेनादेना नहीं था और इनका पुजारी बनने का भी कोई इरादा नहीं है। हलधर को जून, 2010 में गृह सुरक्षा जांच दल की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी बनाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 25, 2013, 20:20

comments powered by Disqus