Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 08:47
न्यूयार्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित जेकेएफ हवाईअड्डे पर 85 वर्षीय बूढ़ी एक दादी की अधिकारियों ने कपड़े उतार कर तलाशी ली।
इस महिला का कहना है कि वह अपने अपमान और तलाशी के दौरान लगी चोट के लिए जांच एजेंसी पर मुकदमा दायर करने की योजना बना रही है। लॉन्ग आईलैंड निवासी लेनोरे जिम्मेरमैन को फोर्ट लाउडेरडाले जाना था लेकिन तलाशी के दौरान चोट लगने की वजह से उसे देर हो गई और वह विमान में सवार नहीं हो पाई।
‘न्यूयार्क डेली न्यूज’ की खबर के अनुसार, व्यंग्यात्मक लहज़े में लेनोरे ने कहा, ‘मैं वाकर की मदद से चलती हूं। सचमुच मैं आतंकवादी जैसी दिखती हूं। मेरा वजन 110 पाउंड और कपड़ों के बिना 107 पाउंड है। मेरी कपड़े उतार कर तलाशी ली गई।’ हवाईअड्डे पर अपने सामान की जांच कराने के बाद लेनोरे एक व्हीलचेयर का इंतजार कर रही थी। तभी इस सेवानिवृत्त रिसेप्शनिस्ट से पूछा गया कि क्या वह अत्याधुनिक ‘इमेज टेक्नोलॉजी स्क्रीनिंग’ उपकरण से गुजरने के बजाय हाथों से जांच कराना चाहेगी। उसे डर था कि उपकरण की वजह से उसके शरीर में लगे कृत्रिम अंग में समस्या हो सकती है।
परिवहन सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी लेनोरे को तलाशी के लिए एक निजी कक्ष में ले गए और उसके कपड़े उतारे गए। इसी दौरान लेनोरे को उसके वाकर की धातु की छड़ों से पैर में चोट लग गई और खून बहने लगा। उसका कहना है कि टीएसए एजेंटों ने कोई सहानुभूति नहीं दिखाई और उसके कपड़े उतार कर हाथ उपर करने को कहा गया। उसने एजेंटों से पूछा, ‘आप ऐसा क्यों कर रहे हैं।’ लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला। उसे लगी चोट का इलाज किया गया लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में इतनी देर हो गई कि उसका विमान रवाना हो गया और वह उसमें सवार नहीं हो पाई। उसे बाद में दूसरे विमान से जाना पड़ा।
लेनोरे के पुत्र ने कहा कि उसे अपनी मां के साथ किए गए ऐसे सलूक का कारण समझ में नहीं आया। टीएसए की प्रवक्ता लीजा फार्बस्टीन ने कहा कि हवाईअड्डे पर क्लोज टीवी कैमरे के फुटेज से पता चलता है कि समुचित प्रक्रिया का पालन किया गया और उसमें चोट का कोई चिह्न नजर नहीं आता।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 4, 2011, 18:24