वृह्द पीठ करेगी जरदारी के खिलाफ सुनवाई

वृह्द पीठ करेगी जरदारी के खिलाफ सुनवाई

वृह्द पीठ करेगी जरदारी के खिलाफ सुनवाईइस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक अदालत ने सोमवार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ अदालत की अवमानना मामले की सुनवाई के लिए एक वृह्द पीठ का गठन किया जबकि एक वकील ने राष्ट्रपति को हासिल क्षमा दान तथा दो पदों पर आसीन रहने को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

लाहौर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल ने वृह्द पीठ का गठन किया है जो जरदारी के खिलाफ अदालत की अवमानना मामले की सुनवाई करेगी।

जरदारी पर यह मामला सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख का राजनीतिक पद नहीं छोड़ने के लिए चलाया गया है।

बांदियाल की अध्यक्षता वाली यह पीठ 27 जून को मामले की सुनवाई करेगी।

इससे पूर्व, बांदियाल ने इस मामले के संबंध में राष्ट्रपति के मुख्य सचिव को एक नोटिस जारी किया था। बांदियाल ने कहा कि राष्ट्रपति के मुख्य सचिव द्वारा जवाब दाखिल किए जाने के बाद अदालत अपना अगला फैसला करेगी। (एजेंसी)


First Published: Monday, June 25, 2012, 16:45

comments powered by Disqus